प्रगति रिपोर्ट


राज्‍य आयोग में प्रारम्‍भ से माह दिसम्‍बर, 2016 तक कुल 80476 वाद, अपीलें एवं मिसलेनियस दायर की गई हैं जि‍नके सापेक्ष 54233 वाद, अपीलें एवं मिसलेनियस नि‍स्‍तारि‍त की गयीं हैं। दिसम्‍बर, 2016 तक राज्‍य आयोग में वाद/अपीलों के नि‍स्‍तारण का प्रति‍शत 67.39 रहा है।

इसी प्रकार प्रदेश के जि‍ला मंचों में आरंभ से माह दिसम्‍बर, 2016 तक उपलब्ध सूचनानुसार कुल 664912 वाद दर्ज हुए जि‍सके सापेक्ष 590375 वाद नि‍स्‍तारि‍त हुए हैं। माह दिसम्‍बर, 2016 तक जि‍ला मंचों में आरम्‍भ से दायर वादों के नि‍स्‍तारण का प्रति‍शत 88.78 रहा है।

राज्‍य उपभोक्‍ता वि‍वाद प्रति‍तोष आयोग, उत्‍तर प्रदेश में दर्ज / निस्‍तारित मामलों की सूचना  
 

राज्‍य उपभोक्‍ता वि‍वाद प्रति‍तोष आयोग, उत्‍तर प्रदेश में वर्ष 2016 में दर्ज/निस्‍तारित मामलों की मासिक सूचना

उत्‍तर प्रदेश के जि‍ला उपभोक्‍ता वि‍वाद प्रति‍तोष मंचों में दर्ज / निस्‍तारित मामलों की सूचना